किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के होमगार्ड विभाग के द्वारा अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी होमगार्ड जवानों को विभाग प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगा. कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में आपदा के समय सबसे पहले होमगार्ड के जवान खड़े रहते हैं. जिसके लिये उन्हें विभाग प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगा.
आपदा की घड़ी में होमगार्ड के जवान सबसे आगे
कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने कहा कि जिला किन्नौर में आपदा व बड़ी घटनाओं के समक्ष सबसे पहले होमगार्ड के जवान लोगों की सहायता के लिए खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिला में बड़ी दुर्घटनाओं में व रेस्क्यू के दौरान होमगार्ड के जवानों ने लोगों को कईं बार बचाया है.
आग की घटनाओं पर काबू पाने में होमगार्ड के जवानों की अहम भुमिका
इसके अलावा आगजनी की घटनाओं में भी होमगार्ड के जवान मौके पर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करते हैं. जिसको देखते हुए होमगार्ड विभाग किन्नौर द्वारा ऐसे सभी जवानों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है और कुछ जवानों को आगामी दिनों में प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
सर्विस रिकार्ड में अंकित होंगे कार्य
सुरेश कुमार ने कहा कि इस बार होमगार्ड के जवानों को सम्मानित करने के साथ-साथ जवानों के सर्विस रिकार्ड में भी अंकित किया जाएगा ताकि आने वाले समय में जवानों को प्रमोशन इत्यादि में काम आ सके. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान जिला के हर क्षेत्र में काम करते है. जिसके लिये जिला के होमगार्ड जवानों पर विभाग को गर्व है.
ये भी पढ़ें-एचपीयू ICDEOL में दो सत्र के बाद छात्रों को मिलेगा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश