किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना काल के दौरान पुलिस जवानों के साथ होमगार्ड के जवान भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इसी तरह अब अनलॉक-4 में अवकाश पर रहे सभी होम गार्ड के जवानों को विभाग ने जिला के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. जिला किन्नौर में होमगार्ड के 215 जवानों को अब विभाग ने मैदान में ड्यूटी के लिए उतार दिया है.
कोरोना से जंग: किन्नौर में पुलिस ही नहीं, होम गार्ड के जवान भी पूरी मुस्तैदी से दे रहे ड्यूटी - होम गार्ड के जवान
कमांडेंट होम गार्ड किन्नौर सुरेश कुमार चौहान ने कहा कि जिला के 65 पंचायतों के कुल 98 मंदिरों में होमगार्ड के 100 जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. 50 जवान पुलिस के साथ दिन रात कोविड की ड्यूटी दे रहे हैं. सांगला घाटी के दो मंदिरों में महिलाएं भी अपनी ड्यूटी दे रही हैं.
इस संदर्भ में कमांडेंट होम गार्ड किन्नौर सुरेश कुमार चौहान ने कहा कि जिला के 65 पंचायतों के कुल 98 मंदिरों में होम गार्ड के 100 जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. 50 जवान पुलिस के साथ दिन रात कोविड की ड्यूटी दे रहे हैं. सांगला घाटी के दो मंदिरों में महिलाएं भी अपनी ड्यूटी दे रही हैं. उन्होंने कहा कि अनलॉक-4 में होम गार्ड के कुछ जवान जो लंबे समय से बिना ड्यूटी के थे, उनमें से कुछ जवानों को भी कोविड ड्यूटी दी गई है, जिससे उन्हें रोजगार भी मिला है.
बता दें कि कोरोना काल में होम गार्ड के सैकड़ों जवानों ने अपनी ड्यूटी दी है. अब ऑनलाक-4 में होमगार्ड कमांडेंट ने जिला के विभिन्न स्थानों पर होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया है. साथ ही इन जवानों को विभाग की तरफ से हर जरूरी चीजें भी मुहैया करवाई गई है और जिला के मंदिर में डयूटी देने वाले जवानों को रहने के लिए मन्दिर प्रबंधन ने इंतजाम किया है.