किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में रविवार को होली का दूसरा दिन था. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ग्रामीणों समेत सैकड़ों पर्यटकों ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान बाहरी राज्यों से आए सभी पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया.
पूरे गांव में होली खेलने के बाद मंदिर प्रांगण पहुंचे ग्रामीण बता दें कि समूचे सांगला घाटी में होलिका के पुतले को ग्रामीणों ने घुमाया. इसके बाद सांगला में होली उत्सव का खेल खत्म हुआ. सभी ग्रामीण होली के बाद देर शाम बेरिंग नाग के मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर किन्नौर मेला करते नजर आए. साथ ही बाहरी राज्यों से होली उत्सव मनाने आए पर्यटक भी किन्नौरी वाद्य यंत्रों में खूब थिरके.
सांगला में होली के दौरान बाहरी राज्यों से आए पर्यटक सांगला घाटी में सोमवार को अब मंदिर के आसपास के क्षेत्र में होली का अंतिम दिन होगा, जिसके बाद रात 9 बजे होलिका के पुतले को जलाया जाएगा. इसके बाद देवता बेरिंग नाग लोगों को आशीर्वाद देते हैं. सोमवार रात को सभी ग्रामीण नहाकर होली का अंतिम दिन मनाएंगे.
जहां देश मंगलवार को होली उत्सव मनाएगा. वहीं, सांगला में फागली मेला शुरू होगा और इस क्षेत्र में होली नहीं खेली जाएगी, क्योंकि सांगला में होली का उत्सव देश से अलग समय पर मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:11 मार्च से फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट