किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों पंचायतीराज चुनावों की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. जिसके चलते जिला में अब फिलहाल लोग अन्य मुद्दों को भी भूल चुके हैं. जिला किन्नौर में सबसे बड़ी लड़ाई जिला परिषद चुनावो में देखने को मिल रही है. किन्नौर की सबसे हॉट जिला परिषद सीट ख्वांगी वार्ड है. जिस पर सभी बड़े राजनीतिक दलों की नजर है क्योंकि इस क्षेत्र में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का समूचा क्षेत्र आता है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस क्षेत्र से जीत दर्ज करता है. उसकी जिला परिषद अध्यक्ष की हॉट सीट पर बैठने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
शारीरिक दशा ठीक नहीं होने के बावजूद मैदान में हितेश नेगी
ख्वांगी वार्ड से जिला परिषद के चुनाव के उम्मीदवार हितेश नेगी हैं और वे अपने ख्वांगी वार्ड की समस्याओं को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. हितेश नेगी का कहना है कि वे लंबे समय से शारीरिक बीमारी के कारण बिस्तर से हिल नही पा रहे हैं. ऐसे में वे ख्वांगी वार्ड से जिला परिषद के चुनावी मैदान में उतरे हैं और उनके संगठन ने उनके जनता के मध्य कार्यों के साथ जान पहचान को देखते हुए मैदान में उतारा है. लेकिन बीमारी के बाद उनके हौंसले बुलंद हैं और जनता के हित के लिए वे घर मे बैठकर अपने समर्थक व जनता के विश्वास से इस चुनाव में उतरे हुए हैं और उन्हें ऐसी परिस्थिति में केवल जनता ही जिता सकती है.
विकास के लिए कार्य करना लक्ष्य नेगी ने कहा कि लंबे समय से वे अपने शारीरिक दशा ठीक नही होने से चिकित्सकों के परामर्श पर दवाईयां ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि ख्वांगी वार्ड से जनता उन्हें जीताकर सेवा का मौका देती है तो वे सबसे पहले ख्वांगी वार्ड की सड़के व इस वार्ड में जितने भी गांव को परियोजना प्रभावित क्षेत्र से वंचित रखा गया है उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों को परियोजना प्रभावी क्षेत्र में लाने के साथ पांच सौ दिन का रोजगार दिलाएंगे. इसके अलावा रिकांगपिओ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसको ठीक करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू को लेकर सोलन प्रशासन अलर्ट, मुर्गों की कर रहा रैंडम सैंपलिंग