किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में जिला परिषद के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. कुछ चुनाव परिणाम अबतक मतगणना की प्रकिया से गुजर रहे हैं. ऐसे में अभी भी कई उम्मीदवारों के परिणाम आना बाकी है.
258 मतों से मिली जीत
जिला किन्नौर की सबसे हॉट जिला परिषद सीट ख्वांगी वार्ड को माना जाता है, जो जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के समीप वाला क्षेत्र है. जिला में 10 जिला परिषद वार्ड हैं, जिसमें से अबतक केवल पूह वार्ड व ख्वांगी वार्ड जिला परिषद सदस्यों का परिणाम निकला है. ख्वांगी वार्ड से हितेश नेगी विजयी हुए हैं. हितेश नेगी को 258 मतों से जीत मिली है.