किन्नौर: जिला में आयोजित किन्नौर महोत्सव की रात्रि संध्या के मौके पर हिमाचल के मशहूर गायक एसी भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन किया. इस मौके पर उपायुक्त किन्नौर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.
हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने जमाया रंग, पहाड़ी गानों में थिरके सबके पैर - evening Night of kinnaur festival
हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने किन्नौर वासियों को पहाड़ी गानों की धुन में नाचने को मजबूर कर दिया. भारद्वाज के गानों पर सबके पैर थिरक रहे थे.
![हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने जमाया रंग, पहाड़ी गानों में थिरके सबके पैर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4936884-thumbnail-3x2-kinnaur.jpg)
हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने जमाया रंग, पहाड़ी गानों में थिरके सबके पैर
एसी भारद्वाज ने किन्नौरी, कुल्लू, शिमला के साथ बॉलीवुड और नेपाली गानों से लोगों को रामलीला मैदान में नाचने के लिए मजबूर कर दिया. एसी भारद्वाज को देखने के लिए किन्नौर के दूरदराज के क्षेत्रों से भी सैकडों लोग रात्रि संध्या में शामिल हुए.
वीडियो
बता दें कि राज्य स्तरीय चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को रिकांगपिओ के राम लीला मैदान में हुआ. लोगों से इस चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया.
Last Updated : Nov 2, 2019, 1:39 PM IST