हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार असंवेदनशील, कांग्रेस सड़कों पर उतर कर करेगी प्रदर्शन - कृषि कानून

किन्नौर के रिकांगपिओ में आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि लंबे समय से देश का किसान आंदोलन कर कृषि बिल को केंद्र सरकार की ओर से वापिस लेने की मांग कर रहे है. कृषि कानून पर चार सदस्यता कमेटी गठन कर कानून को दोबारा से देखने के आदेश दिए है.

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Jan 16, 2021, 6:41 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफ जाकर कृषि कानून पास करने का आरोप झड़ा है. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि लंबे समय से देश का किसान आंदोलन कर कृषि बिल को केंद्र सरकार की ओर से वापिस लेने की मांग कर रहे है.

आंदोलन में किसानों ने गंवाई जान

ऐसे में कई किसानों ने इस आंदोलन में अपनी जान भी गंवा दी है, लेकिन सरकार अबतक अपने अड़ियल स्वभाव के चलते कृषि कानून वापिस नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से किसानों के हालातों को देखते हुए इस कानून पर रोक लगा दी है. सर्वोच्च न्यायालय ने कृषि कानून पर चार सदस्यता कमेटी गठन कर कानून को दोबारा से देखने के आदेश दिए है.

वीडियो.

सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस

चार सदस्यता कमेटी में भी एक व्यक्ति ने इस कमेटी की सदस्यता छोड़ दी है. किसान लगातार अपनी तीन पीढ़ियों के साथ सड़कों पर कृषि कानून वापिस लेने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार समय रहते कृषि कानून को वापिस नहीं लेती है तो प्रदेश युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देगी.

सर्वोच्च न्यायालय पर किसानों को विश्वास

नेगी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर कई किसानों ने अपनी जान की आहुति दी है. ऐसे में देश के सर्वोच्च न्यायालय पर किसानों व देश को विश्वास है कि इस काले कानूनों को केंद्र सरकार को विचार-विमर्श कर हटाने पर चर्चा का मौका देगी और कृषि कानून हटाकर किसानों को राहत देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details