किन्नौर:हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम खराब है. जिससे समूचे प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. किन्नौर जिले की चोटियों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी होने से यहां तापमान शून्य दर्ज किया गया है. जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र छितकुल व रकछम, कुनो चारंग, लिप्पा, आसरंग में बर्फबारी हुई है.
ठंड की आगोश में किन्नौर: बता दें कि बीते कुछ दिन पहले हिमाचल में गर्मियों ने दस्तक दे दी थी. लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली जिससे वापस ठंड लौट आई है. वहीं, किन्नौर जिले में हुई बर्फबारी से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम 24 मार्च तक खराब रहेगा. ऐसे में मुश्किलें और बढ़ सकती है. डीसी किन्नौर ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने के चलते सफर करने से बचें और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.