किन्नौर: प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर एक नई पहल शुरू की है. जिसे सहारा योजना का नाम दिया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जो निर्दिष्ट रोगों से पीड़ित हैं, उनको सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना की शुरुआत की गई है.
इस योजना के अंतर्गत अब जनजातीय जिला किन्नौर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के निर्दिष्ट रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. वहीं, इस बारे में सीएमओ किन्नौर डॉ. पदम नेगी ने कहा कि सहारा योजना के तहत निर्दिष्ट रोग, पार्किसंस रोग, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलीसीमिया, पैरालिसिस से पीड़ित और दिव्यांग व्यक्तियों को इस योजन का लाभ होगा.
डॉ. पदम नेगी ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है और बीपीएल परिवार को भी 2 हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होगी.