हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर जिला को ट्राइबल एरिया डवलेपमेंट प्लान में सरकार से मिले 120 करोड़ रुपये

डीसी किन्नौर ने कहा कि इस बार हिमाचल सरकार की ओर से जिला के विकास कार्यों के लिए ट्राइबल एरिया डवलेपमेंट प्लान के तहत 120 करोड़ की सौगात दी है. जिसके लिए जिला के सभी विभागों ने अपने अपने विभागों के प्रारूप तैयार किए हैं, जिसके बाद सभी विभागों को क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए इस राशि को दिया जाएगा.

DC kinnaur
DC kinnaur

By

Published : Feb 6, 2021, 7:22 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में वर्ष की पहली परियोजना सलाहाकर की बैठक बीते शुक्रवार को समाप्त हुई है. जिसके बाद अब डीसी किन्नौर में शनिवार को रिकांगपिओ में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते कल हुई परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में जिला के विभिन्न योजनाओं व समस्याओं पर चर्चा की गई.

इस बैठक में सभी सदस्यों ने आने वाले वर्ष के कार्यों के बारे में प्रशासन को सुझाव व अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया. डीसी किन्नौर ने बैठक में जानाकारी दी कि इस बार हिमाचल सरकार की ओर से जिला के विकास कार्यों के लिए ट्राइबल एरिया डवलेपमेंट प्लान के तहत करोड़ों की सौगात दी है.

वीडियो.

विकास कार्यों के लिए 120 करोड़ की राशि

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इस बार क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 120 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है. जिसके लिए जिला के सभी विभागों ने अपने अपने विभागों के प्रारूप तैयार किए हैं, जिसके बाद सभी विभागों को क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए इस राशि को दिया जाएगा.

वहीं, अब ट्राइबल सब प्लान का नाम भी सरकार ने बदल दिया है जिसका नाम ट्राइबल एरिया डवलेपमेंट प्लान का नाम दिया है, जिसमें जिला किन्नौर के लिए सभी ऐसे विकास कार्य जो पूरे वर्षभर चलेंगे, उन सभी कार्यों में जिला के अलग-अलग विभाग इस राशि का प्रयोग भी करेंगे ताकि जिला का विकास हो सके.

पढ़ें:किन्नौर: पाम ऑयल पर सेस से फूड बिजनेस प्रभावित, व्यापारियों की सरकार से सेस कम करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details