किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसारी में बुधवार को हुए लैंडस्लाइड में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर अभी भी एचआरटीसी की एक बस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वीरवार को बस के सवारियों में से 4 लोगों की डेड बॉडी बरामद की गई है. वहीं, घटनास्थल का आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दौरा किया और रेस्क्यू टीम का हौसला अफजाई भी की.
साथ ही पीड़ित परिवारों से भी सीएम ने बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर जिले में इस वर्ष लगातार दूसरी बार लैंडस्लाइड हुआ है, जो दुखद घटना है. उन्होंने निगुलसारी घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार के तौर पर राहत राशि देने की घोषणा भी की है.