रिकांग पिओ के ITBP मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ के ITBP मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्यातिथि प्रदेश सरकार के CPS सुंदर सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उनके साथ डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश, SDM कल्पा शशांक गुप्ता, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, बीडीसी सदस्य ख्वांगी ललिता पंचारस आदि मौजूद रहे.
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर CPS सुंदर सिंह ठाकुर का रिकांग पिओ के ITBP मैदान में प्रशासन व जिला के लोगों ने भव्य स्वागत किया व उसके उपरांत सीपीएस ने ध्वजारोहण कर पुलिस, होमगार्ड, ITBP के जवानों से झंडा सलामी भी ली है. जिले के रिकांग पिओ ITBP मैदान के चारों ओर पहाड़ियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी है और इस ठंड के मध्य पुलिस, होमगार्ड, ITBP के जवानों ने परेड निकालकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है.
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर CSP सुंदर सिंह ठाकुर ने ITBP मैदान मे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिमाचल होने अस्तित्व में आया था. जिसके बाद हिमाचल ने लगातार अब तक विकास के पथ पर अपना परचम देश के अंदर लहराया है. उन्होंने हिमाचल के वीर जवानों को याद कर उनके शहादत को भी याद किया व प्रदेश के अंदर सरकार के विकास कार्यों को भी गिनवाया. जिसमें सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को OPS लागू करना, महिलाओं को 15 सौ रुपये की राशि प्रदान करने पर काम करने की बात कही.
CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अनाथ बच्चों व दिव्यांग बच्चों को भी सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक लाभ प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने हर कार्यों पर वचनबद्ध है और जनता से किए गए हर वादों को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इस दौरान किन्नौर जिले के पारम्परिक लोकनृत्य दलों ने अपनी प्रस्तुति भी दी है. जिस पर सुंदर सिंह ठाकुर ने किन्नौर के लोकनृत्य को जमकर सराहा है.
Read Also-Himachal Day 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने दी हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं, पढ़िए सभी दिग्गजों के बधाई संदेश