किन्नौर: किन्नौर में मतगणना के 13 राउंड पूरे हो गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 20208 वोट पड़े. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी को कुल 13515 वोट पड़े. ऐसे में कांग्रेस ने किन्नौर सीट पर अच्छे मार्जन के साथ जीत दर्ज की है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी तेजवंत नेगी को8412 वोट पड़े.
छठा और सातवां: सातवें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी बढ़त बनाए हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी को 11974 वोट पड़े. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी को 6838 वोट पड़े. वहीं, आजाद प्रत्याशी को 5392 वोट मिले. इससे पहले छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी को 9749, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी को 5521 वहीं, आजाद प्रत्याशी तेजवंत नेगी को 4456 वोट पड़े.
पांचवा राउंड: कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी पांचवें राउंड में भी आगे चल रहे थे. पांचवें राउंड में जगत सिंह नेगी 7704 वोटों से आगे थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी 4609 पर हैं. इसके अलावा आजाद प्रत्याशी तेजवंत नेगी को 3375 वोट पड़ चुके हैं.
चौथा राउंड:चौथे राउंड में भी कांग्रेस के जगत नेगी ही आगे चल रहे थे. चौथे राउंड में जगत सिंह नेगी 6000 मतों से आगे चल रहे थे वहीं, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी 3639 मतों पर थे. इसके अलावा आजाद प्रत्याशी तेजवंत नेगी 2229 वोटों पर, आप प्रत्याशी तरसेम नेगी 321, बसपा प्रत्याशी अनिल कपूर 72 और नोटा को 54 वोट पड़े थे.
तीसरा राउंड:कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी तीसरे राउंड में 4682 वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी 2835 वोटों पर थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी तेजवंत नेगी 1774 , आप प्रत्याशी तरसेम नेगी 298 , बसपा प्रत्याशी अनिल कपूर 46 और नोटा को 47 वोट पड़े थे.
दूसरा राउंड: इससे पहले दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ही बढ़त बनाए हुए थे. जगत नेगी 1448 वोटों से आगे थे, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी -794 वोटों पर चल रहे थे. इसके अलावा आजाद प्रत्याशी तेजवंत नेगी 298 वोटों पर, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तरसेम नेगी 181, बसपा प्रत्याशी अनिल कपूर 8, नोटा को 13 वोट पड़े थे.
पहला राउंड: वहीं, पहले राउंड की बात करें तो किन्नौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी आगे चल रहे थे. जगत सिंह नेगी को पहले रुझान के मुताबिक 1257 से आगे थे. वहीं, इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी 739 वोट पर वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तेजवंत नेगी को 443 वोट पर थे.
किन्नौर सीट पर कुल प्रत्याशियों की संख्या 5 थी. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगत सिंह नेगी और भाजपा के सूरत नेगी के बीच ही था. हालांकि भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तेजवंत नेगी ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ाईं (Himachal Assembly Election Result 2022) (kinnaur District Election Result 2022)
भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला:इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला रहा. हालांकि किन्नौर सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीती है. कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भी जगत सिंह नेगी ही जीतेंगे वहीं, भाजपा ने भी इस सीट को हथियाने की पूरी कोशिश की लेकिन भाजपा कामयाब न हो सकी.
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: किन्नौर में 2017 में 74.68 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 72.56 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 2.12 फीसदी कम मतदान हुआ है. किन्नौर जिले के अंतर्गत एक ही विधानसभा क्षेत्र आता है यानी पूरा एक ही विधानसभा क्षेत्र है. जिले में कुल 60,194 मतदाता मतदान के लिए पंजीकृत थे. आंकड़ों के अनुसार किन्नौर जिले में 29,794 महिला और 30400 पुरुष मतदाता हैं. (Voting percentage in Kinnaur assembly seat) (Kinnaur district voting percentage)
किन्नौर सीट पर 2017 में जीत का अंतर: किन्नौर विधानसभा सीट पर साल 2017 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. 2017 में जगत सिंह नोगी को 20,029 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 19,909 वोट, सीपीआई(एम) प्रत्याशी जीवन सिंह को 913 वोट, बीएसपी प्रत्याशी कैलाश चंद को 404 वोट और आरएसपी प्रत्याशी राजीव कुमार नेगी को 321 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने महज 120 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी को 48.01% मत मिला था, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 47.47% मत मिला था. (Himachal Pradesh Election 2022)
कौन हैं कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी: कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी चार बार किन्नौर सीट से विधायक रह चुके हैं और उनकी हिमाचल की राजनीति में मजबूत पकड़ है. रिपोर्ट के अनुसार 13वीं विधानसभा में जगत नेगी ने सदन में सबसे ज्यादा 482 प्रश्न पूछने का रिकॉर्ड भी बनाया है. जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से चार बार चुनाव जीते हैं और वर्तमान में विधायक हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने 1980 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है. जगत सिंह नेगी के पास करीब 3 करोड़ 58 लाख की संपत्ति है. वहीं, 32 लाख 50 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार जगत सिंह नेगी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. (Congress Candidate Kinnaur Assembly Seat) (Jagat Singh Negi VS Surat Negi in Kinnaur)
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी सूरत नेगी: सूरत नेगी काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. सूरत नेगी 2007 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वहीं, 2009 में किन्नौर भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं. सूरत नेगी आरएसएस से भी लंबे समय से जुड़े हैं. सूरत नेगी भी राजनीति में सक्रिय हैं और प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष हैं. भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी ने भी पंजाब यूनिवर्सिटी से 2001 में LLB की है. सूरत नेगी के पास करीब 44 लाख 59 हजार की संपत्ति है. वहीं, 3 लाख 53 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार सूरत नेगी पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है. (BJP Candidate Kinnaur Assembly Seat)