हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, एक बार फिर लोगों की बढ़ी मुश्किलें - पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात बर्फबारी हुई जिसके बाद समूचे जिले में ठंड का कहर जारी है. बर्फबारी के बाद किन्नौर में पहाड़ों से एवलांच का खतरा भी बना हुआ है. देर रात हुए हिमपात के बाद अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, फिर से बर्फबारी होने की संभावना है.

heavy snowfall in kinnaur
पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

By

Published : Feb 1, 2020, 10:04 AM IST

किन्नौर: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात बर्फबारी हुई जिसके बाद समूचे जिले में ठंड का कहर जारी है.

बता दें कि पिछली बर्फबारी के चार दिन बाद मौसम साफ हुआ था, लेकिन शुक्रवार देर रात एक बार फिर मौसम खराब हुआ और जिला में बर्फबारी ने दस्तक दे दी, जिससे एक बार फिर लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. ठंड के चलते पानी के स्त्रोत जम गए है. वहीं, बर्फबारी के बाद किन्नौर में पहाड़ों से एवलांच का खतरा भी बना हुआ है. देर रात हुए हिमपात के बाद अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, फिर से बर्फबारी होने की संभावना है.

वीडियो.

मौसम विभाग अधिकारी कल्पा आईडी शर्मा ने बताया कि देर रात कल्पा, छितकुल, रकच्छम, कुंनोचारनग में 4 इंच बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत अन्य इलाकों में दो इंच बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि कल्पा में तापमान माईनस 18 डिग्री दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती हैं बुरी शक्तियां!

ABOUT THE AUTHOR

...view details