किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके कारण फिर से लोगों की मुश्किलों बढ़ने लगी है. हिमपात होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बता दें कि जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में वाहनों की आवजाही ठप हो चुकी है. रिकांगपिओ में बर्फबारी में परिवहन निगम की बसों के टायर फिसल रहे हैं, ऐसे में दुर्घटना ना हो इसके लिए बसों को अब शिमला की ओर पोवारी से भेजा जा रहा है.
जिला के 55 सम्पर्क मार्ग बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं और जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बिजली भी बाधित हुई है, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.