किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है, ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ गयी है. वहीं, एनएच-5 पर अभी सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही चली हुई है और रिकांगपिओ के आसपास के क्षेत्रों में परिवहन निगम की बस सेवा प्रभावित हुई है.
सुबह से हो रही बर्फबारी के कारण जिला में 82 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की आवाजाही ठप पड़ने से लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों से रिकांगपिओं तक पैदल चलकर आना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी से जगह-जगह पैदल रास्तों समेत सड़कें पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ चुकी है.