हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें - किन्नौर न्यूज

किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इसके चलते रिकांगपिओ से भी परिवहन निगम की बसों को फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोका गया है, जिसके कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी

By

Published : Jan 17, 2020, 1:55 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह से रूक रूक कर हो रही बर्फबारी दोपहर 12 बजे से और अधिक तेज हो गई है. इसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है. रिकांगपिओ से भी परिवहन निगम की बसों को फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोका गया है.

बता दें कि जिला में सुबह से हो रही बर्फबारी से वाहनों के टायर फिसल रहे है. इसके कारण अब लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी के चलते पहाडों से ग्लेशियर का खतरा भी बना हुआ है, जिसके चलते एनएच पांच पर ब्लैक स्पॉट पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी

साथ ही सुबह से हो रही बर्फबारी ने एक बार फिर से लोगों के सारे काम प्रभावित कर दिए है. बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं फिर से हो रही है. इसके कारण बर्फबारी ने एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. फिलहाल एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है. इस तरह से बर्फबारी के जारी रहने से एनएच पांच के बंद होने की संभावना भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू, कुफरी में 4 इंच स्नो फॉल दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details