हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फ'भारी', दूसरे दिन भी सरकारी और निजी स्कूल बंद - सरकारी और निजी स्कूल बंद

किन्नौर में दो दिन से हो रही बर्फबारी को देखते हुए उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने किन्नौर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

heavy snowfall in kinnaur
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, दूसरे दिन भी रहेंगे किन्नौर के स्कूल बंद

By

Published : Nov 28, 2019, 10:31 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिन से लगातार हो रही बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर अब शीतलहर की चपेट में आ गया है,. हिमपात होने के कारण समूचे जिले में लोगों को अब पीने के पानी की समस्याओं से भी गुजरना पड़ रहा है.

जिला में दो दिन से हो रही बर्फबारी को देखते हुए उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने किन्नौर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. पिछले चौबीस घंटों में हिमपात और निचले स्थानों पर जोरदार बारिश होने से जनजीवन पर असर पड़ा है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: न खाने को चारा और न पीने को पानी, भारी बर्फबारी के बीच ठंड में ठिठुरने को मजबूर बेसहारा

बता दें कि जिला में बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है अभी भी जिला के ऊपरी व निचले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है और किन्नौर के रल्ली समीप देर रात से एनएच पांच पर चट्टान गिरने से सड़क अवरुद्ध है. सड़क बहाली के लिए एनएच विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details