हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा व छितकुल में बिछी बर्फ की सफेद चादर, तापमान में आई भारी गिरावट

बीती रात से किन्नौर में ऊपरी क्षेत्रो में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हा गया है. इन दिनों कल्पा समेत दूसरे क्षेत्रों में सेब की टहनियों पर हरी पत्त्तियां दिख रही है, जिस पर बर्फ टिकने से सेब की फसल को भारी नुकसान हो सकता है. वहीं, बर्फभारी से ऊपरी क्षेत्रों में लोगों के सारे काम भी प्रभावित हो गए है.

किन्नौर का मौसम
कल्पा व छितकुल में बर्फ की सफेद चादर

By

Published : Mar 27, 2020, 8:04 PM IST

किन्नौर: बीती रात से किन्नौर में ऊपरी क्षेत्रो में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हा गया है. बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों को घर के अंदर दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है.

जिला के कल्पा और छितकुल में सुबह से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. कल्पा व छितकुल में दो इंच बर्फबारी हुई है. इससे अब सेब के बागवानों को नुकसान भी हो सकता है. इन दिनों कल्पा समेत दूसरे क्षेत्रों में सेब की टहनियों पर हरी पत्तियां दिख रही हैं, जिस पर बर्फ टिकने से सेब की फसल को भारी नुकसान हो सकता है. वहीं, बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में लोगों के सारे काम भी प्रभावित हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, लगातार बर्फबारी ने जिले के ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को एक बार फिर से सर्दी का एहसास करवा दिया है और निचले क्षेत्रों में भी बारिश ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग सख्त, 30 मार्च तक फीस देने के लिए नहीं कर सकेगें बाध्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details