किन्नौर: बीती रात से किन्नौर में ऊपरी क्षेत्रो में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हा गया है. बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों को घर के अंदर दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है.
जिला के कल्पा और छितकुल में सुबह से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. कल्पा व छितकुल में दो इंच बर्फबारी हुई है. इससे अब सेब के बागवानों को नुकसान भी हो सकता है. इन दिनों कल्पा समेत दूसरे क्षेत्रों में सेब की टहनियों पर हरी पत्तियां दिख रही हैं, जिस पर बर्फ टिकने से सेब की फसल को भारी नुकसान हो सकता है. वहीं, बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में लोगों के सारे काम भी प्रभावित हो गए हैं.