किन्नौरः लगातार बर्फबारी से किन्नौर में करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस बर्फबारी से खासकर सड़क मार्ग, सेब के बगीचे, बिजली के खम्बे, सिंचाई की कूहलें, पीने के पानी के सभी जलस्त्रोत टूट चुके हैं. कई क्षेत्रों में रिहाइशी मकानों के गिरने की सूचना भी मिली है. ऐसे में ठंड के साथ-साथ बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बनकर भी आई है.
राजस्व विभाग लेगा नुकसान का जायजा
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के लगभग सभी क्षेत्रों से नुकसान की सूचना मिली है. ऐसे में नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग को मौके पर भेजा जाएगा और नुकसान का आकलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण बिजली के 175 ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं. जलस्रोतों को भी भारी नुकसान पहुंचने से पीने के पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है जिसे आईपीएच विभाग की ओर से प्राथमिक तौर पर ठीक किया जा रहा है. मलबा और ग्लेशियर गिरने से सिंचाई के कुहल भी टूट चुके हैं और ग्लेशियर गिरने के कारण वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है.