किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारों मे जब से आम आदमी पार्टी ने दस्तक दी है, उसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के वजूद पर लगातार बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल (Health minister of Himachal Rajiv saizal) ने भी प्रदेश में भाजपा सरकार के मिशन रिपीट का दावा किया है. राजीव सहजल ने किन्नौर के मुरंग में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी के नेता गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और हर चीज मुफ्त देने की बाते की जा रही है. लेकिन, प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के बहकावे में आने वाली नहीं है. क्योंकि हिमाचल की जनता मुफ्तखोर नहीं, मेहनतकश है.
उन्होंने कहा कि यहां की जनता मेहनतकश और ईमानदार है, जो ऐसा लोभ देने वाली पार्टियों का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) का कोई वजूद नहीं है, न ही इनके पास हिमाचल जैसे प्रदेश को चलाने के लिए कोई योजना है. ऐसे में ऐसी पार्टियों को जनता हिमाचल से उखाड़ फेंकेगी और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के विकास कार्यो पर ही विधानसभा चुनावों में वोट करेगी.