किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के दुर्घम एवं सीमावती गांव चारंग में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग ने भारी शीत लहर के बीच नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक माह तक चलाये जा रहे विशेष नशा निवारण अभियान के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.
किन्नौर: चारंग में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, ग्रामीणों का किया हेल्थ चेकअप - रोगियों की जांच
चारंग में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेदिक विभाग ने भारी शीत लहर के बीच नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक माह तक चलाये जा रहे विशेष नशा निवारण अभियान के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.
Health department and Ayurvedic department set up free medical camp in Charang
स्वास्थ्य के विभाग नोडल ऑफिसर डॉ. कवि राज के नेतृत्व में चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ के दल ने ग्राम पंचायत चारंग, कुन्नू के 84 लोगों की चिकित्सा जांच की और रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई.
ये भी पढ़ें- सरकार के 2 साला जश्न में अमित शाह और नड्डा को निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम