किन्नौरः जिला किन्नौर के तीनों खण्डों में नकदी फसलों व दूसरे चीजों की रक्षा के लिए प्रशासन की ओर से स्थानीय बागवानों व किसानों को उनकी फसल को जानवर व पक्षियों से बचाव को लेकर 2 व 1 नाली बन्दूकों के लाइसेंस कई वर्षों पूर्व से दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों की फसल को जानवरों से बचाया जा सके, लेकिन बंदूक के जारी लाइसेंस अनुसार किसान व बागवानों को केवल जानवरों को उनकी फसल से बचाव के दौरान भगाना होता है उन्हें मारने का अधिकार कहीं नहीं होता है.
7 सौ से अधिक बंदूक लाइसेंस किए जारी
जिला प्रशासन की जानकारी अनुसार जिला किन्नौर में करीब 7 सौ से अधिक बंदूक लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं जो लगभग सभी फसल सुरक्षा, भेड़-बकरियों के साथ चरागाह के दौरान बकरियों की सुरक्षा इत्यादि के लिए जारी किए गए हैं. जिला में अब प्रशासन द्वारा नए बंदूक के लाइसेंस नहीं दिए जा रहे हैं.