हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं दक्षिण के सैलानी, डिजिटल पर्यटन को दें प्रोत्साहन: राज्यपाल - मुख्य सचिव अनिल खाची

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य सरकार को डिजिटल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा है. राज्यपाल ने कहा कि दक्षिण भारत के सैलानी हिमाचल के धार्मिक स्थानों का दर्शन करना चाहते हैं. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यदि इसे प्रोत्साहन मिलेगा, तो दक्षिण भारत का पर्यटक अधिक संख्या में हिमाचल आएगा.

Governor Bandaru Dattatreya asks for Promotion of digital tourism
मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं दक्षिण के सैलानी

By

Published : Apr 1, 2021, 9:00 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य सरकार को डिजिटल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा है. राज्यपाल ने कहा कि दक्षिण भारत के सैलानी हिमाचल के धार्मिक स्थानों का दर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए सरकार को डिजिटल पर्यटन को प्रोत्साहन देना चाहिए.

गुरूवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के लिए पहुंचे मुख्य सचिव अनिल खाची को उन्होंने सुझाव दिया कि हिमाचल में धार्मिक पर्यटन को और उभारने की जरूरत है. राजभवन में हुई मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि डिजिटल पर्यटन का मंच अधिक सक्रिय न होने से हिमाचल को पर्यटन क्षेत्र में नुकसान हो रहा है.

हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यदि इसे प्रोत्साहन मिलेगा, तो दक्षिण भारत का पर्यटक अधिक संख्या में हिमाचल आएगा. यहां ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, नैना देवी जैसे शक्तिपीठ हैं. इसके लिए अलावा कई प्राचीन मंदिर हैं. छोटी काशी मंडी के मंदिर आकर्षण का बड़ा केंद्र बन सकते हैं. इसके अलावा साहसिक पर्यटन की भी प्रदेश में अपार संभावना है. मंदिरों के दर्शन की इच्छा लिए दक्षिण भारत के सैलानी यहां आने का सुगम जरिया तलाशते हैं.

पढ़ें-हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोकः सीएम जयराम

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएडिजिटल प्लेटफॉर्म जरुरी

इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म होना चाहिए. राज्यपाल ने इस प्रक्रिया के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करने की पहल की है. राज्यपाल ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो इन राज्यों के उच्च अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी.

मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव अनिल खाची ने राज्यपाल को प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बताया. इस दौरान राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी मौजूद थे.

पढ़ें:नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details