शिमलाः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य सरकार को डिजिटल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा है. राज्यपाल ने कहा कि दक्षिण भारत के सैलानी हिमाचल के धार्मिक स्थानों का दर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए सरकार को डिजिटल पर्यटन को प्रोत्साहन देना चाहिए.
गुरूवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के लिए पहुंचे मुख्य सचिव अनिल खाची को उन्होंने सुझाव दिया कि हिमाचल में धार्मिक पर्यटन को और उभारने की जरूरत है. राजभवन में हुई मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि डिजिटल पर्यटन का मंच अधिक सक्रिय न होने से हिमाचल को पर्यटन क्षेत्र में नुकसान हो रहा है.
हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यदि इसे प्रोत्साहन मिलेगा, तो दक्षिण भारत का पर्यटक अधिक संख्या में हिमाचल आएगा. यहां ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, नैना देवी जैसे शक्तिपीठ हैं. इसके लिए अलावा कई प्राचीन मंदिर हैं. छोटी काशी मंडी के मंदिर आकर्षण का बड़ा केंद्र बन सकते हैं. इसके अलावा साहसिक पर्यटन की भी प्रदेश में अपार संभावना है. मंदिरों के दर्शन की इच्छा लिए दक्षिण भारत के सैलानी यहां आने का सुगम जरिया तलाशते हैं.