हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के रल्ली नाले में आया ग्लेशियर, NH-5 पर आवाजाही बाधित - Snowfall in Kinnaur

जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी से कल्पा के तहत रल्ली गांव के समीप नाले में ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है.

glacier in ralli drain of kinnaur
किन्नौर के रल्ली नाले में आया ग्लेशियर

By

Published : Mar 12, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:04 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी से कल्पा के तहत रल्ली गांव के समीप नाले में ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

बता दें कि बीती रात ही जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई थी, जिसके बाद पहाड़ों से ग्लेशियर का खतरा बना हुआ है. लंबे समय से जिला के नदी-नालों में ग्लेशियर निचले क्षेत्रों में नहीं आया था लेकिन अब रल्ली नाले में ग्लेशियर उतरने से लोगों को सावधानियां बरतनी होगी.

रल्ली नाले में ग्लेशियर की काफी मोटी परत बैठ गई है, जिसे हटाना एनएच विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ग्लेशियर से रल्ली गांव में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details