किन्नौर:8 जून को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चीन सीमा के पास छितकुल गांव का दौरा किया. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और सीएम सुक्खू को सामने देख कई युवतियों के आंखों से आंसू छलक गए. युवितयों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर स्थानीय युवा और युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कम समय देने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि बीते दिन किन्नौर के छितकुल में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत दौरा था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सीएम छितकुल गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. वहीं, कार्यक्रम में छितकुल गांव के युवा और युवतियों का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समय के आभाव को देखते हुए स्थानीय युवा और युवतियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कम समय दिया. जिससे स्थानियों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. उन्होंने सीएम के सामने प्रशासन के अधिकारियो की शिकायत की.
ये भी पढ़ें:हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, निर्माण गतिविधियों का लिया जायजा