हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर की बेटियों का कमाल, स्टेट लेवल मुक्केबाजी में झटके 4 मेडल - DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq

कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किन्नौर की बेटियों ने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है. उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता स्वर्ण व रजत पदक विजेता लड़कियों को बधाई दी है.

girls-of-kinnaur-won-4-medals-in-the-state-level-boxing-competition
फोटो.

By

Published : Oct 17, 2021, 5:28 PM IST

किन्नौर:जिले की बेटियों ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेडल झटके हैं. 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय लड़कियों की सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले के जेएसडब्ल्यू शिखर केंद्र सांगला की पांच लड़कियों ने भाग लिया. जिनमे तीन लड़कियों ने स्वर्ण व एक ने रजत पदक जीता है.

किन्नौर जिले की कुमारी वीनाक्षी (57 किलोग्राम भार वर्ग), दीपिका (63 किलोग्राम भार वर्ग) व ज्योतिका (48 किलोग्राम भार वर्ग) ने सवर्ण पदक और माया कुमारी ने रजत पदक जीतकर किन्नौर जिले का नाम रोशन किया है. उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता स्वर्ण व रजत पदक विजेता लड़कियों को बधाई दी है.

उपायुक्त ने उम्मीद जताई है कि जिले से राष्ट्रीय स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिये चयनित लड़कियां बेहतर प्रदर्शन कर जिले के लिये और पदक लाएंगी. जिससे जिले का नाम रोशन होगा. मेडल जीतने वाली तीन लड़कियों का चयन हरियाणा के हिसार में 21 अक्टूबर से होने वाली राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. ये जिले के लिए बड़े गौरव की बात है. ये सभी लड़कियां सीएसआर के तहत संचालित शिखर केंद्र सांगला में प्रशिक्षण ले रही हैं.

ये भी पढ़ें: निश्चित तौर पर कोरोना के बाद महंगाई बढ़ी है, लोगों को जल्द मिलेगी राहत: खुशाल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details