हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी से सेब के पेड़ों पर जमा बर्फ, टूट रही टहनियां - Gardeners facing problem due to snowfall in Kinnaur

किन्नौर में बर्फबारी ने अब सेब बागवानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहले हुई बर्फबारी सेब के लिए वरदान मानी जा रही थी,लेकिन अब ताजा बर्फबारी से पेड़ों की टहनियां टूटने का खतरा बना हुआ है.पेड़ों पर बर्फ जमने के कारण बागवानों को बर्फ हटाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Gardeners facing problem due to snowfall in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी से सेब के पेड़ों पर जमा बर्फ,टूट रही टहनियां

By

Published : Jan 12, 2020, 12:53 PM IST

किन्नौर:जिले में पिछले दिनों हुई बर्फभारी के बाद एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में बागवानों को कभी खुशी कभी गम मिल रहा है. पिछली बर्फबारी से सेब बागवानों में काफी खुशी थी क्योंकि सेब के बगीचों में नमी के साथ चिलिंग आवर का समय पूरा हुआ था. ताजा बर्फबारी ने बागवानों को चिंता में डाल दिया है.

लगातार बर्फबारी से अब सेब के पेड़ों की टहनियां टूटने की कगार पर हैं. भारी बर्फबारी से सेब के बगीचों में अब बर्फ पेड़ों पर जम गयी है. बर्फ के भारीपन से टहनियां टूट रही हैं. ऐसे में इन दिनों बागवानों ने अभी सेब की कटाई छंटाई भी पूरी तरह नहीं की है. जिससे पेड़ों की टहनियां काफी लंबी है. टहनियों पर बर्फ ज्यादा बैठना खतरे का संकेत माना जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बागवानों को अधिक बर्फबारी के दौरान बगीचे में जाकर पेड़ों से बर्फ गिराना भी काफी मुश्किल है. खेतों में अधिक बर्फबारी में चलने फिरने में भी काफी परेशानी आ रही है. वहीं, जिला के ऊपरी क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी से बागवानों के सेब के पेड़ों को नुकसान की भी सूचना है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी पर देव आस्था भारी...किन्नौर में मौज मस्ती जिंदगी पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details