किन्नौरःजिला किन्नौर में इन दिनों काफी गर्मी हो चुकी है जिसके चलते जिला के बागवानों व किसानों को अब सूखे की मार झेलना पड़ सकता है. जिला में करीब डेढ़ महीने से अधिक होने को आया है, लेकिन बारिश की बूंदों को किसान बागवान तरस गए है. ऐसे में सेब के बगीचों समेत खेतो में बीजे गए फसलो के सूखने की नोबत तक आई है.
सूखे से हालत खराब
बागवानों ने कहा कि इस वर्ष इतना भयंकर सूखा पड़ा हुआ है कि खेतों में फसलों और सेब के बगीचों की हालत खराब होने लगी है. वहीं, सिंचाई के लिए नहर में पानी की किल्लत है, जिसके चलते के बागवानों व किसानों को सूखे की मार झेलना पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जिला के कल्पा, तेलंगी, ख्वांगी, पंगी व रिकांगपिओ के आसपास वाले क्षेत्रों में सिंचाई के लिए नहर की सुविधा तो है, लेकिन इस नहर की मरम्मत के लिए हाल ही में सरकार की ओर से बजट दिया गया है. ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से इस नहर की मरम्मत करने की अपील भी की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को जल्द ही सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई हो सके.