किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक बागवान अपने घर के आंगन में मात्र 15 सेब के पेड़ों से अच्छी आमदनी कमा रहा है. बागवान श्रीराम नेगी आज जिला के सैकड़ों लोग को जैविक खेती और कम भूमि में अधिक आय कमाने और सेब के खेतों में काम करने के असल तरीके सीखा रहे हैं.
श्रीराम नेगी कल्पा के निवासी हैं. इन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से मनोवैज्ञानिक में एम.फिल तक की पढ़ाई की है. वहीं श्रीराम ने चंडीगढ़ से हॉर्टिकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी कर रखा है. जिसके बाद वह बागवानी की तरफ अग्रसर हुए. हालांकि इनके पास जमीन नाममात्र थी. जिसमे या तो सब्जी बीज सकते थे या फिर सेब की बागवानी कर सकते थे. ऐसे में उन्होंने सेब की बागवानी को चुना.
श्रीराम नेगी ने जैविक खेती की मेहनत से सेब के पौधे तैयार किया. पहली फसल में उन्होंने अपने सेब के बगीचे से 200 गिफ्ट पैक सेब मार्किट में बेचा था. जिसमे उन्हें करीब 62 हजार की आमदनी मिली थी. उसके बाद हर साल श्रीराम नेगी ने अपने छोटे से बाग से डेढ़ से दो सौ पेटी सेब की फसल तैयार की.