किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के ख्वांगी पंचायत व कल्पा पंचायत के युवाओं ने रिकांगपिओ की अव्यवस्थाओं पर प्रशासन पर सवाल खड़े किये हैं. ख्वांगी पंचायत के शांति स्वरूप नेगी व कल्पा पंचायत के ठाकुर बिष्ट ने प्रेसवार्ता में कहा कि इन दिनों किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में समस्याओं का अंबार भरा पड़ा है जिसको लेकर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रहा है.
शांति स्वरूप नेगी व कल्पा पंचायत के ठाकुर बिष्ट ने प्रेसवार्ता में कहा कि चार दर्जन से अधिक कूड़ेदान पिछले सात-आठ महीनों से सड़क के इर्द गिर्द या ट्रक/ भारी वाहनों के लिए बने पार्किंग स्थल में भरे पड़े हैं. जिस कारण बड़े वाहनों को पार्क करने में या सड़क यातायात मे भी समस्याएं आ रही हैं.