हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में कूड़े का अंबार, लोगों ने की ये मांग

ख्वांगी पंचायत व कल्पा पंचायत के युवाओं ने रिकांगपिओ की अव्यवस्थाओं पर प्रशासन पर सवाल खड़े किये हैं. ख्वांगी पंचायत के शांति स्वरूप नेगी व कल्पा पंचायत के ठाकुर बिष्ट ने प्रेसवार्ता में कहा कि इन दिनों किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में समस्याओं का अंबार भरा पड़ा है जिसको लेकर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रहा है.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 13, 2020, 10:20 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के ख्वांगी पंचायत व कल्पा पंचायत के युवाओं ने रिकांगपिओ की अव्यवस्थाओं पर प्रशासन पर सवाल खड़े किये हैं. ख्वांगी पंचायत के शांति स्वरूप नेगी व कल्पा पंचायत के ठाकुर बिष्ट ने प्रेसवार्ता में कहा कि इन दिनों किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में समस्याओं का अंबार भरा पड़ा है जिसको लेकर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रहा है.

फोटो.

शांति स्वरूप नेगी व कल्पा पंचायत के ठाकुर बिष्ट ने प्रेसवार्ता में कहा कि चार दर्जन से अधिक कूड़ेदान पिछले सात-आठ महीनों से सड़क के इर्द गिर्द या ट्रक/ भारी वाहनों के लिए बने पार्किंग स्थल में भरे पड़े हैं. जिस कारण बड़े वाहनों को पार्क करने में या सड़क यातायात मे भी समस्याएं आ रही हैं.

वहीं, साड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे मिट्टी के अवैध डंपिंग से भी यातायात बाधित हो रहा है. रिकांगपिओ से शुधारंग के बीच वर्षा निकासी और सिंचाई कूल जगह-जगह बुरी तरह बाधित हो रखा है. जिस कारण शुधारंग निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बायो टॉयलेट्स में पानी की व्यवस्था न होने के कारण बायो टॉयलेट्स मात्र शोपीस बने हुए हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं का निपटारा कर जनता को हो रही असुविधा से निजात दिलवाए.

ये भी पढ़ें-10th रिजल्ट: पेपर चैकिंग में बड़ी चूक, पहले मिले 43 अंक, शिकायत करने पर हुए 100

ABOUT THE AUTHOR

...view details