किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में रविवार रात पुलिस की एक टीम ने जुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ा है. आरोपी किराए के मकान में जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने जुआ खेलते समय पकड़े गए 20 लोगों समेत मकान मालिक पर भी मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिकांगपिओ चौक के पास एक व्यक्ति के मकान में 20 लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जुआ खेल रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया.