किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में बर्फबारी हुई है, जिसके चलते जिला किन्नौर में ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी के साथ ही जिला में लोगों ने अब ठंड की शुरुआत के चलते सर्दियों के मोटे वस्त्र पहनने शुरू कर दिए हैं.
किन्नौर के अलावा प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. रोहतांग की चोटियों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है. इसके अलावा बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, बड़ा शिगड़ी लाहौल स्पीति में लेडी ऑफ केलांग की पहाड़ियां बर्फ सराबोर हो गई हैं.
किन्नौर की पहाड़ियों पर हुआ ताजा हिमपात. ऊंचाई वाले इलाकों मे जहां बर्फबारी हुई है तो वहीं, प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज करवाई है. मनाली, शिमला और अन्य पर्यटन स्थलों में बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है.
बता दें कि जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से नदी नालों का जलस्तर भी काफी कम हो गया है जिससे अब जलविद्युत परियोजनाओं के बिजली उत्पादन में भी थोड़ी कमी आएगी, पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से अब पतझड़ आने की शुरुआत भी हो गयी है और अब पहाड़ों पर अपने मवेशियों के साथ गए लोग वापिस निचले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं.