हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में ठंड से बचाने का जुगाड़: चाय की चुस्कियां और रेहड़ियों पर मूंगफली का स्वाद - freezing temprature in kinnaur

जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम के साफ होने के बाद तापमान लुढ़क गया है और लोगों ने आग का सहारा लेना शुरु कर दिया है.

freezing temprature in kinnaur
किन्नौर में ठंड से बचाने का जुगाड़

By

Published : Dec 15, 2019, 11:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कड़ाके इस ठंड से बचने के लिए बाजार में लोग जगह-जगह आग का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

वहीं, कुछ लोग किन्नौर के इस ठंड में लोग बाजारों में दुकानों के किनारे लकड़ी जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगो ने रेहड़ियों के सामने खड़े होकर मूंगफली, चने व पोपकॉर्न का स्वाद लेना भी शुरु कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में किन्नौर में रेहड़ियों में मूंगफली व अन्य भूनी हुई चीजें बेचकर सर्दियों में खूब कमाई करते हैं. बता दें कि मूंगफली, चने और दूसरी भून्नी हुई चीजें ठंड से लोगों को बचाती है. इन दिनों भारी बर्फबारी से किन्नौर में तापमान काफी नीचा गिर गया है. ऐसे में इन दिनों टी-स्टॉल पर भी चाय की खूब बिक्री हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details