हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में गृहिणी सुविधा योजना का लोगों ने उठाया लाभ, 379 लाभार्थियों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन - खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जिले की निचार तहसील की 18 पंचायतों के 379 लाभार्थियो को निशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किए गए.

free gas connection distributed in kinnaur
किन्नौर में गृहिणी सुविधा योजना का लोगों ने उठाया लाभ, 379 लाभार्थियों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन

By

Published : Dec 21, 2019, 11:02 AM IST

किन्नौर:हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला की निचार तहसील के लाभार्थियों को गैस क्नैक्शन वितरित किए गए. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों को निशुल्क गैस क्नैक्शन बांटे गए.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले के नियंत्रक शैलेष हितेषी ने बताया कि गत दिवस विभाग द्वारा भावानगर में लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस क्नैक्शन प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले की निचार तहसील की 18 पंचायतों के 379 लाभार्थियो को निशुल्क गैस क्नैक्शन वितरित किए गए. लोगों को इस योजना से मिले गैस कनेक्शन के बाद अब धुंए से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढे़ं: नवनियुक्त दून भाजपा मंडल की मासिक बैठक का आयोजन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details