किन्नौरः एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आज रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान जिला किन्नौर एनएसयूआई के अध्यक्ष पद की पदोन्नति को फर्जीवाड़ा बताया है. जिला किन्नौर एनएसयूआई के पूर्व सचिव राहुल नेगी व शिमला जिला एनएसयूआई की महासचिव शिल्पा पांगटू ने कहा कि जिला किन्नौर में 1 अप्रैल को किन्नौर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष की पदोन्नति हुई है. जिसमें फर्जीवाड़ा होने की आशंका दिख रही है.
पदोन्नति लेटर पर हस्ताक्षर फर्जी होने की आशंका
एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारियों का कहना है कि एनएसयूआई किन्नौर के अध्यक्ष के पदोन्नति लेटर पर प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष व राष्ट्रीय एनएसयूआई के सचिव के हस्ताक्षर फर्जी लग रहे हैं. संगठन के दूसरे कागजों में प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव के हस्ताक्षर अलग-अलग लग रहे हैं, जबकि जिला एनएसयूआई अध्यक्ष के नए पदोन्नति के लेटर में भी हस्ताक्षर फर्जी लग रहे हैं. ये सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा है.