किन्नौर:वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एसडी नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. किन्नौर जिला के यांगपा-1 गांव से संबंध रखने वाले एसडी नेगी का आज उनके पैतृक गांव यांग्पा-1 में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. एसडी नेगी सिक्किम प्रदेश के डीजीपी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे. इसके अलावा वह सिक्किम सरकार में सलाहकार के पद पर भी कार्यरत थे.
उनके अंतिम संस्कार पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी पहुंचें इस दौरान मंत्री ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा एसडी नेगी पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे. उनके जीवन की उपलब्धियां आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है.
वहीं, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने भी एसडी नेगी का श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि "मैं सिक्किम सरकार के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसडी नेगी के असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ हैं. दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति मिले, शांति!"