हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के जंगलों में 2 दिनों से लगी भंयकर आग, धुंआ-धुंआ हुए कई गांव - There was less fire in the forests of Kinnaur

किन्नौर के जंगलों में लगी आग कम होने लगी है,लेकिन आग लगने से करोडों की वन संपदा जलकर राख हो गई है.जंगलों के सूखा होने से आग बुझाने में भी परेशानी हो रही है.

There was less fire in the forests of Kinnaur
किन्नौर के जंगलों में आग होने लगी कम

By

Published : Feb 19, 2020, 8:42 PM IST

किंन्नौर: सीमावर्ती क्षेत्र सुरु व किन्नौर के गरशु, रूपी,तरांडा,कम्बा के जंगलों में लगी आग से वन संपदा का करोड़ों का नुकसान हुआ है. बीते दो दिनों से इन जंगलों में आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में धुंआ फैला हुआ है और करोड़ों का नुकसान हुआ है.

पिछले दो दिन से सुलग रही इस आग ने सुरु के साथ किन्नौर के आसपास के जंगलों पर भी काफी प्रभाव डाला है. रूपी, कम्बा तक इसकी लपटों ने जंगलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं गरशु,तरांडा में लगी आग को तो वन विभाग ने पिछले कल काबू कर लिया था. सीमावर्ती क्षेत्र सुरु में जंगलों से आग की निकलती लपटों में रूपी और आसपास के क्षेत्रों में लोग परेशान हैं.

बता दें कि आज किन्नौर से सटे हुए सुरु के जंगलों में भी काफी हद तक वन विभाग व ग्रामीणों ने जंगल की आग पर काबू पाया ,लेकिन इन दिनों जंगलों में सूखे की वजह से आग बुझाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर शाम सुरु गांव के जंगलों में आग की लपटें तो कम हुई ,लेकिन पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details