किन्नौर: बीते कई दिनों से किन्नौर के जंगल आग से दहक रहे हैं. कुछ दिन पहले ही चगांव ग्राम पंचायत और निचार के जंगलोंं में आगजनी की घटना सामने आई थी. वहीं, अब फिर से निचार के समीप वांगतू के जंगल आग से जल रहे हैं. आग लगने से घास व सेब के बगीचों में लगे पौधे राख हो गए हैं. (Forest fire in Kinnaur)
स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से जिला दण्डाधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि वांगतू के समीप जंगलो में लगी आग पर काबू पाया गया है लेकिन इन जंगलों में कुछ एक क्षेत्रों में आग सुलग रही है जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बुझाया जा रहा है. इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है उस बारे मे संबंधित विभाग के आंकलन के बाद ही कहा जा सकता है.