हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौतोड़ पर वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का जुबानी हमला, विधायक जगत सिंह को बताया अड़चन - किन्नौर नोतोड़ न्यूज

विधायक जगत सिंह नेगी ने नौतोड़ भूमि का आवंटन रुकने पर बीजेपी सरकार पर आरोप जड़ा था. अब प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने जगत सिंह पर नौतोड़ भूमि के आंवंटन पर रुकावटें पैदा करने के आरोप लगाए हैं.

Surat Negi on mla jagat singh, नोतोड़ पर वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का जुबानी हमला
प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी की प्रेसवार्ता

By

Published : Feb 17, 2020, 5:52 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में अब तक सबसे बड़ा मुद्दा नौतोड़ भूमि का बना हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. बीते लंबे समय विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी और प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष नौतोड़ भूमि के मसले पर एक दूसरे के खिलाफ कई आरोप जड़ चुके हैं.

विधायक जगत सिंह नेगी ने नौतोड़ भूमि का आवंटन रुकने पर बीजेपी सरकार पर आरोप जड़ा था. अब प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने जगत सिंह पर नौतोड़ भूमि के आंवंटन पर रुकावटें पैदा करने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि 2006 में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में थी. उस समय नौतोड़ पर स्वयं जगत सिंह व कांग्रेस के लोगों ने नौतोड़ के नोटिफिकेशन पर कई अड़चनें लगाई हैं. जिसके चलते आज जिला के हजारों लोगों को बिना भूमि के भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.

वीडियो.

सूरत नेगी ने कहा कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नौतोड़ प्रक्रिया पर लगे बंदिशों को हटाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं, जिससे अब नौतोड़ के जल्दी खुलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-करसोग में ट्रांसपोर्ट वर्करों के लिए नहीं मूलभूत सुविधाएं, परेशान कर्मचारियों ने RM को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details