किन्नौर के 3 हजार मीटर ऊंचे मिनी स्टेडियम में 'दे दना दन गोल', 12 टीम ले रही भाग
पूर्व विधायक किन्नौर स्व. देवराज नेगी की 5वीं पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया जा रहा है. इस फुटबॉल मैच में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप 75000 हजार के साथ ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 40000 हजार के साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.
किन्नौर: जिला किन्नौर के कल्पा में देव राज नेगी मेमोरियल ट्रस्ट किन्नौर व यंग कल्चरल एंड स्पोर्ट्स क्लब युवारीनगी द्वारा स्व देवराज नेगी की 25वीं पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया जा रहा है.
इस मौके पर पूर्व विधायक किन्नौर स्व. देवराज नेगी की धर्म पत्नी सुशीला नेगी, सुपुत्री आयुषी नेगी, देव राज नेगी मेमोरियल ट्रस्ट किन्नौर के अध्यक्ष ठाकुर बिष्ट,यंग कल्चरल एंड स्पोर्टस क्लब युवारीनगी के प्रधान पवन नेगी, खेल सचिव गौरी शंकर, कोषाध्यक्ष ऋषि कपूर, वरिष्ठ सलाहकार आत्म बिष्ट व अन्य वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहे.