हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के पागल नाले में आई बाढ़ , NH 5 बन्द, सैकड़ों यात्री फंसे - shimla current news

ग्लेशियर से अचानक गिरने लगा सैलाब. भारी सैलाब से बंद हुआ NH-5.

किन्नौर में बाढ़

By

Published : Mar 18, 2019, 7:07 PM IST

शिमला: किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत पड़ने वाले पागल नाले में सोमवार दोपहर को ग्लेशियर से अचानक बाढ़ आने से एनएच-5 बाधित हो गया है.

पागल नाले में बाढ़ आने से शिमला और रिकांगपिओ जाने वाले सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. बाढ़ के चलते एनएच पर भारी मलबा आ गया है. फिलहाल एनएच से मलबा हटाने को लेकर मशीनें लगा दी गई हैं और मलबा हटाया जा रहा है.

flood in kinnaur

बताया जा रहा है कि अभी भी एनएच-5 पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि दो मशीनें मौके पर काम कर रही हैं जल्द ही एनएच को बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि टापरी के तहत आने वाले पागल नाले में हर साल बाढ़ आती है. अचानक बाढ़ व ग्लेशियर आने के कारण इसे पागल नाला कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details