किन्नौर:हिमाचल में बारिश का दौर लगातार (Rain continues in Himachal) जारी है. इसी के चलते किन्नौर में आजठंगी गांव के पास एक नाले में बाढ़ (flood in kinnaur) आ गई, बाढ़ आने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कुनोचारंग व लंबर गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया,जिसके चलते मार्ग बंद हो गया. वहीं, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों के साथ बच्चे होने के चलते उन्हें दूसरी तरफ जाने के लिए बच्चों को गोदी और कंधों पर उठाकर चलना पड़ रहा है.
जान हथेली पर रखकर सफर: किन्नौर के ठंगी नाले में दूसरे दिन भी आई,बाढ़, कुनोचारंग - लंबर रोड बंद - जान हथेली पर रखकर सफर
हिमाचल में बारिश का दौर लगातार (Rain continues in Himachal) जारी है. इसी के चलते किन्नौर में आज ठंगी गांव के पास एक नाले में बाढ़ (flood in kinnaur) आ गई, बाढ़ आने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कुनोचारंग व लंबर गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया,जिसके चलते मार्ग बंद हो गया.
http://10.10.50.70//himachal-pradesh/28-July-2022/hp-knr-kinnaurthangiagainfload-01-av-10008_28072022091312_2807f_1658979792_879.jpg
कल 3 बार आई थी बाढ़: ठंगी गांव के अन्य नालों में बुधवार को भी 3 बार बाढ़ आई थी ,जिसके चलते काफी नुकसान हुआ. आज दोबारा ठंगी व लंबर के मध्य नाले में बाढ़ ने नाले के पास भूमि कटाव करने के साथ सड़क को तोड़ दिया. फिलहाल ठंगी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में भारी बारिश: जिले के खोटगो, रिब्बा व ठंगी नाले में आई भयंकर बाढ़