किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. यह सभी आईटीबीपी के जवान हैं. पांचों जवानों को रिकांगपिओ आईटीबीपी सेंटर में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. यह जवान जम्मू कश्मीर से रिकांगपिओ आए थे.
स्वास्थ्य विभाग ने 30 जून को रिकांगपिओ आईटीबीपी के 164, हिमाचल पुलिस, सड़क सीमा संगठन के कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति को मिलाकर 173 लोगों के सैंपल जांच को लिए थे.
इन सैंपल्स को जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था. जहां 173 में से पांच आईटीबीपी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने पुष्टि की है.
बता दें कि जिला किन्नौर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हो चुका है, जबकि 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अगर प्रदेश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 960 हो चुका है और प्रदेश में 336 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 8वीं और 10वीं कक्षा के एसओएस का रिजल्ट