किन्नौर:देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ( first voter of india) आज 105 साल के हो गए हैं. इस मौके पर किन्नौर जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक और एसपी अशोक रत्न ने उनके घर पहुंचकर जन्मदिन की (shyam saran negi birthday) शुभकामनाएं दी. श्याम सरन नेगी (Shyam Saran Negi) ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
105 साल के हुए नेगी:मास्टर श्याम सरन नेगी का जन्म 1 जुलाई 1917 को हुआ. आज वो 105 के हो गए है. इस दौरान डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी अशोक रत्न समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कल्पा पहुंचे. जहां उन्होंने श्याम सरन नेगी के घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी और सम्मानित किया. इस दौरान श्याम सरन नेगी से केक भी कटवाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों और वहां मौजूद तमाम लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
देश के पहले मतदाता हैं श्याम सरन नेगी-देश में 1952 की शुरुआत में पहली बार आम चुनाव हुए थे लेकिन इस वक्त हिमाचल के कबायली इलाकों में बर्फबारी का समय होने के कारण यहां तय वक्त से 5 महीने पहले मतदान करवाया गया था. पेशे से स्कूल मास्टर श्याम सरन नेगी ने 25 अक्टूबर 1951 को सबसे पहले मतदान किया था. इसके बाद श्याम सरन नेगी ने अब तक हुए सभी चुनावों में मतदान किया है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या पंचायत चुनाव. साल 2007 के बाद चुनाव आयोग की पहल के बाद श्याम सरन नेगी को आधिकारिक रूप से आजाद भारत का पहला मतदाता बताया गया था. तब 13 जून 2010 को तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने दिल्ली से कल्पा पहुंचकर श्याम सरन नेगी से भेंट की थी और उन्हें देश के पहले मतदाता होने पर बधाई दी थी.