किन्नौरःआजाद भारत के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने इस बार की सर्दियों को सबसे लंबी सर्दी बताया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश मे कोरोना का खौफ है वहीं, जिला में अभी तक ठंड का कहर जारी है. मास्टर श्याम सरन नेगी ने कहा कि इतनी लंबी सर्दी उन्होंने आज तक महसूस नहीं की.
मास्टर श्याम सरन नेगी ने बताया कि इस तरह की ठंड अगर लगातार बनी रही तो बीमारियों से निपटने के लिए भी समस्याएं आ सकती हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के ठंड में फैलने की सूचना रोजाना समाचार के माध्यम से मिल रही है.
ऐसे में जिला किन्नौर में तापमान सामान्य नहीं हो रहा है इसलिए लोगों का घर के अंदर रहने में ही बचाव है. साथ ही उन्होंने किन्नौर में लॉकडाउन के बाद प्रकृति में बदलाव पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आजकल सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम होने से हवा साफ सुथरी हो गई है और पक्षियों की आवाज भी सुनाई दे रही है.
बता दें कि नेगी ने इस बार के लंबे ठंड को लेकर चिंता जताई है क्योंकि किन्नौर में अभी भी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से लगातार ठंडा मौसम बना हुआ है. साथ ही नेगी ने लोगों को ऐसे ठंड में घरों में रहने की अपील की है, जिससे ठंड के साथ कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
पढ़ेंःCOVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक