हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन: किन्नौर में बीसीसी कोऑर्डिनेटर रमेश नेगी को लगा पहला टीका - covid vaccination done in Kinnaur

किन्नौर में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. जिले की पहली वैक्सीन क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के बीसीसी कोऑर्डिनेटर रमेश नेगी को लगाई गई. डीसी एवं जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर में कोविड वैक्सीनेशन की प्रकिया शुरू की गई है. वैक्सीनेशन के बाद रमेश नेगी को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इसके बाद टीके के फायदों के बारे में पता चलेगा.

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा DC Kinnaur Hemraj Bairwa
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा DC Kinnaur Hemraj Bairwa

By

Published : Jan 16, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:52 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग किन्नौर ने सुबह साढ़े दस बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा रहे. देश के प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद जिला में भी कोविड वैक्सीनेशन की प्रकिया को माइनस तापमान के बीच शुरू किया गया.

किन्नौर में शुरू हुई कोविड वैक्सीनेशन

जिले की पहली वैक्सीन क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के बीसीसी कोऑर्डिनेटर रमेश नेगी को लगाई गई. डीसी एवं जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर में कोविड वैक्सीनेशन की प्रकिया शुरू की गई है. वैक्सीनेशन के बाद रमेश नेगी को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इसके बाद टीके के फायदों के बारे में पता चलेगा.

किन्नौर में कोविड वैक्सीनेशन

रिकांगपिओ में मौजूद 640 वैक्सीन

डीसी ने कहा कि सेना के जवान, दूसरे कोविड फ्रंट लाइन वर्कर, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी, जिससे कोरोना संक्रमण को अब फैलने से रोक जा सकेगा. बता दें कि किन्नौर में मौजूदा समय में 640 वैक्सीन क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में मौजूद है.

हर 5 दिन बाद होगी वैक्सीनेशन

वहीं, 360 वैक्सीन सेना के जवानों के लिए भेजी गई है. अब जिला में आज 100 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रकिया के तहत टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रखा गया है. ऐसे में जिला में अब हर 5 दिन के बाद इस वैक्सीनेशन की प्रकिया को अंजाम दिया जाएगा और ऑब्जर्वेशन रूम से टीका लगाए गए व्यक्तियों पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए रखेंगे.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, IGMC के MS डॉ. जनकराज ने लगावाया पहला टीका

पढ़ें:कुल्लू में 100 कोरोना योद्धाओं को लगी वैक्सीन, रेडियोग्राफर को लगा पहला टीका

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details