किन्नौर: जिला किन्नौर के उपतहसील टापरी में ट्रांसफार्मर व बिजली के खंभे में आग लगने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह धमाके की आवाज से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर जाकर जब स्थानीय लोगों ने देखा तो ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे में आग लगी थी.
किन्नौर के टापरी में बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, धमाके से मची अफरा-तफरी - आग
टापरी में अहले सुबह बिजली के ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.
बिजली के ट्रांसफार्मर में आग
पुलिस थाना टापरी के एमसी कपिल का कहना है कि ट्रांसफर्मर के आसपास किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगाई थी. कूड़े के ढेर से उठी लपटों के कारण ट्रांसफर्मर और बिजली के खंभों में आग लग गई. घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.