हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरु के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई - fire case in kinnaur

किन्नौर के साथ लगते क्षेत्रों में जंगलों में आग लगने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. किन्नौर के चौरा निगुलसरी के जंगल व जिला शिमला के रूपी के साथ लगते सुरु के जंगलों में भी आग ने भयंकर रूप धारण किया है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

fire in suru forest of kinnaur
सुरु के जंगलों में लगी भीषण आग,

By

Published : Feb 19, 2020, 11:28 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के साथ लगते क्षेत्रों में जंगलों में आग लगने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. किन्नौर के चौरा निगुलसरी के जंगल व जिला शिमला के रूपी के साथ लगते सुरु के जंगलों में भी आग ने भयंकर रूप धारण किया है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

साथ ही न तो जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और ना ही अग्निकांड की घटनाओं में विभाग के कर्मी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अग्निकांड के चलते प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्र जैसे शिमला के ऊपरी हिस्से, कुल्लू जिला के आनी, निरमंड और किन्नौर के भाबा नगर उपमंडल में ज्यादातर वन भूमि जल कर राख हुई हैं.

वीडियो

आग की घटनाओं में लोगों की ओर से विभाग को सूचना देने या फिर सहायता के लिए संपर्क करने की कोशिशें भी बेकार हो रही हैं. ज्यादातर वन रक्षक अपने वन बीटों में कभी कभार मेहमान बन कर ही जाते हैं. इस से पर्यावरण और पशु प्रेमी खासे चिंतित हैं.

हालांकि वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हर वन परिक्षेत्र में जागरूकता शिविर और हेल्पलाइन नंबर की बात कर रहे हैं, लेकिन धरातल में ये सिर्फ कागजी दावे ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मौसम का हाल, जानें कितना रहेगा आपके शहर का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details