किन्नौर:किन्नौर जिले की चगांव ग्राम पंचायत के जंगलों में आगजनी की घटना सामने आई है. जंगलों में लगी भीषण आग में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो रही है. जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की लपटें जंगल के बड़े हिस्से में फैल चुकी हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी समस्या आ रही है. बता दें की जंगल में आग मंगलवार से लगी हुई है. (Fire in forests of Chagaon Panchayat)
किन्नौर: चगांव पंचायत के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख - Chagaon Panchayat kinnaur
किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत चगांव के जंगलों में आग लगने का मामला सामने आया है. आग मंगलवार से लगी है जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. जंगलों में लगी भीषण आग में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो रही है. (Fire in forests of Chagaon Panchayat)
![किन्नौर: चगांव पंचायत के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख Fire in the forests of Chagaon Panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17134654-thumbnail-3x2-kinnaur.jpg)
चगांव ग्राम पंचायत के जंगलों में चिलगोजे, देवदार व कई अन्य पेड़-पौधे हैं जो आग की लपटों में सुलग रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों ने वन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियो को जंगल में आग लगने की सूचना दे दी है. हालांकि दमकल की गाड़ियां जंगल तक नहीं पहुंच सकती ऐसे में वन विभाग और दमकल विभाग की टीम को वहां पहुंचकर ही आग पर काबू पाना पड़ेगा. बता दें कि कई दिनों से बारिश न होने के चलते इन दिनों जिले में काफी सूखा पड़ा हुआ है. ऐसे में आग ज्यादा भड़क रही है. वहीं, जंगलों में आग कैसे लगी अभी इस बारे में भी पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें:Himachal weather update: हिमाचल में मौसम आज रहेगा साफ, कल से 10 दिसंबर तक मौसम खराब